HONOR का ये फ़ोन 5200mAh बैटरी के साथ पाकिस्तान में हुआ लांच , वो भी इतने कम कीमत पर

हाल ही में , पकिस्तान में HONOR X6a स्मार्टफोन लांच हुआ है , ये फ़ोन मिडरेंज का फ़ोन है , फ़ोन के फीचर्स की बात करे तो इस फ़ोन में 50 MP + डेप्थ सेंसर ट्रिपल  रियर कैमरा के साथ है , फ़ोन की सबसे बड़ी बात ये है की इतने कम कीमत में इस फ़ोन में 5200mAh बैटरी मिलता है , साथ ही इसमें 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है , फ़ोन के प्राइस की बात करे तो ये फ़ोन पाकिस्तान में 12,000 से 15,000 के बीच है , इंडिया में लांच होने के बाद इस फोन के प्राइस में ज्यादा कुछ डिफरेंट देखने को नहीं मिलेगा ।

खास बाते ;

  • ये फ़ोन Mediatek Helio G36 चिपसेट के साथ आता है ।
  • फ़ोन में 5200mAh बैटरी मिलता है , साथ ही इसमें 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है ।
  • इस फ़ोन में 50 MP + डेप्थ सेंसर ट्रिपल  रियर कैमरा के साथ है ।

एंड्राइड v13 के साथ आने वाला ये फ़ोन मिडरेंज का फ़ोन है , फ़ोन में फ्लैसिप लेवल का फीचर्स नहीं दिया हुआ है , फ़ोन के प्राइस के हिसाब से ये फ़ोन बहोत सारे फीचर्स के साथ आता है , फ़ोन के फीचर्स की बात करे तो फ़ोन के फीचर्स कुछ इस प्रकार निचे दिए हुए है ।

केटेगरी               स्पेसिफिकेशन                  
जनरल 
ऑपरेटिंग  सिस्टम – एंड्राइड v13
थिकनेस – 8.35 mm
वेट – 188 g
फिंगरप्रिंट  सेंसर – साइड – माउंटेन
डिस्प्ले 
टाइप – IPS LCD
साइज – 6.56 इंच
रेसोलुशन – 720 x 1612 पिक्सेल्स
पिक्सेल डेंसिटी – 260 ppi
रिफ्रेश रेट – 90 Hz
नौच – वाटर ड्राप
कैमरा 
रियर कैमरा – 50 MP + डेप्थ सेंसर
वीडियो  रिकॉर्डिंग – 1080p FHD
फ्रंट कैमरा – 5 MP
टेक्निकल 
चिपसेट – मेडिएटेक हेलिओ G36
प्रोसेसर  ओक्टा – कोर , 2.2 GHz
RAM – 4 GB + 2 GB वर्चुअल   RAM
इनबिल्ट मेमोरी  -128 GB
मेमोरी  कार्ड   स्लॉट – हाइब्रिड
कनेक्टिविटी 
नेटवर्क – 4G, वाल्ट नेटवर्क
ब्लूटूथ – v5.1
WiFi – Yes
NFC – Yes
USB – USB-C v3.1
बैटरी 
कैपेसिटी – 5200 mAh
चार्जिंग 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग
एक्स्ट्रा 
वाटर प्रूफ नॉट स्पेसिफ़िएड

फ़ोन का डिस्प्ले ;

फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो फ़ोन में 6.56 इंच IPS एलसीडी डिस्प्ले मिलता है , और साथ ही – 720 x 1612 पिक्सेल्स रेसोलुशन के साथ इस फ़ोन में वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ 90 Hz  रिफ्रेस रेट मिलता है , जो इस प्राइस के हिसाब से बढ़िया है ।

फोन का कैमेरा ;

HONOR X6a

HONOR के इस फ़ोन में 50 MP + डेप्थ सेंसर ट्रिपल  रियर कैमरा के साथ है, – 1080p FHD  विडिओ रिकार्डिंग का सपोर्ट मिलता है , और साथ ही सामने कैमेरा की बात करे तो इसमें 5 मेगापिक्सल का सामने कैमेरा मिल जाता है ,

फोन का टेक्निकल ;

फ़ोन में – मिडियाटेक हेलिओ G36 का चिपसेट आता है ,साथ ही इसमें ओक्टा – कोर , 2.2 GHz का प्रोसेसर आता है , जो की एक बजट फोन में आता है , ये फ़ोन  – 4 GB + 2 GB वर्चुअल  RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है ।

फ़ोन की बैटरी ;

इस फ़ोन में सबसे अच्छा जो फीचर्स आता है ,  वो है इस फ़ोन की बैटरीफ़ोन में 5200mAh बैटरी मिलता है , साथ ही इसमें 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है  , फ़ोन का बैटरी पुरे दिन तक आराम से चल आएगा , साथ ही इसके फ़ास्ट चार्जिंग से फ़ोन थोड़ा जल्दी चार्ज हो जाएगा , फ़ोन की कनेक्टिविटी की बात करे तो फ़ोन में – 4G, वाल्ट नेटवर्क और ब्लूटूथ – v5.1 के साथ ये फ़ोन आता आता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *