Samsung की तरफ से एक और नया फ़ोन लॉन्च होने वाला है , जिस फ़ोन का लोगो को काफी जोरो से इंतजार था , Samsung Galaxy F15 5G फ़ोन 22 फरवरी को होगा लॉन्च , फ़ोन काफी तगड़ा लुक और डिज़ाइन के साथ आने वाला है , Samsung Galaxy F15 5G फ़ोन के प्राइस और इनके आने वाले अपडेट के लिए मेरे वेबसाइट https://24techupdate.com/पर बने रहे ।
Written by Rahul 07 , 19 फरवरी , 3 PM
खास बाते ;
- Samsung Galaxy F15 5G फ़ोन , 22 फरवरी को होगा लॉन्च ।
- फ़ोन Samsung Exynos चिपसेट के साथ आने वाला है ।
- फोन 6000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला है ।
Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन की प्राइस जानने से पहले फ़ोन के फीचर इस प्रकार से होने वाला है , फ़ोन एंड्राइड v14 के साथ रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ होने वाला है , इसके साथ ही फ़ोन में 6.67 इंच PLS एलसीडी स्क्रीन के साथ 120 Hz रिफ्रेस रेट के साथ फ़ोन का डिस्प्ले आने वाला है , जो काफी तगड़ा होने वाला है , देखा जाए तो Sumsung सिरिस का सभी स्मार्टफोन के डिस्प्ले काफी जबरदस्त होता है , Samsung Galaxy F15 5G फ़ोन के फीचर निचे दिए हुए है ।
Samsung Galaxy F15 5G फ़ोन का डिस्प्ले ;
फ़ोन में 6.67 इंच PLS एलसीडी स्क्रीन के साथ 1080 x 2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आने वाला है , इसके साथ ही फ़ोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेस रेट के साथ फ़ोन आने वाला है , इस फ़ोन के डिस्प्ले की खास बात डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आता है , देखा जाए तो फ़ोन का डिस्प्ले जबरदस्त होने वाला है ।
Samsung Galaxy F15 5G फ़ोन का कैमरा ;
फ़ोन में 50 MP + 13 MP + 2 MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग के आने वाला है , फ़ोन के सामने कैमरा की बात करे फ़ोन 16 MP फ्रंट कैमरा के साथ आने वाला है , देखा जाए तो फ़ोन का रियल कैमरा काफी अच्छा होने वाला है , लेकिन इसके साथ फ़ोन में विडिओ क़्वालिटी थोड़ा अच्छा और हो सकता था , लेकिन खबरों अनुसार फ़ोन मिडरेंज का फ़ोन होने वाला है , जिसके हिसाब से फ़ोन का कैमरा है ।
Samsung Galaxy F15 5G फ़ोन का प्रोसेसर ;
फ़ोन Samsung Exynos चिपसेट के साथ ओक्टा कोर प्रोसेसर प्रोसेसर के साथ आने वाला है , देखा जाए तो Samsung का खुद का चिपसेट Samsung Exynos काफी पावरफुल है , फ़ोन की पर्फोर्मिस की बात करे तो फ़ोन का पर्फोर्मिस काफी अच्छा होने वाला है , इसके साथ ही फ़ोन 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ आने वाला है ।
Samsung Galaxy F15 5G फ़ोन का बैटरी ;
फ़ोन की सबसे खास बाते फ़ोन में 6000 maAh की बड़ी बैटरी होने वाला है , जो काफी जबरदस्त है , इसके साथ ही इसमें 25W फ़ास्ट चार्जिंग का सप्पोर्ट मिलता है , Samsung अपने फ सिरिस के फ़ोन को काफी जबरदस्त बैटरी के साथ लांच करता है , फ़ोन के 6000 mAh बैटरी आराम से पूरे दिन तक चल जाएगा , जो काफी अच्छा है ।
Samsung Galaxy F15 5G फ़ोन का कनेक्टिविटी ;
Sumsung GalaxyF15 फ़ोन के कनेक्टिविटी की बात करे तो फ़ोन 4G , 5G वाल्ट नेटवर्क सप्पोर्ट के साथ आने वाला है , इसके साथ ही ब्लूटूथ V5.3 वर्जन के साथ आने वाला है , फ़ोन का कनेक्टिविटी भी अच्छा होने वाला है ।
Samsung Galaxy F15 5G फ़ोन का प्राइस ;
फ़ोन की प्राइस की बात करे तो फ़ोन मिडरेंज का फ़ोन होने वाला है , देखा जाए तो Ssmsung अपने F सिरिस में बजट और मिडरेंज का फ़ोन लांच करता है , फ़ोन मिडरेंज के हिसाब से काफी सारे फीचर्स के साथ होने वाला है , जो काफी अच्छा है , इस फ़ोन की प्राइस अभी कन्फर्म नहीं हुआ है ।
Samsung Galaxy F15 स्मार्टफोन की पूरी जानकारी फ़ोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चल पायेगा , फ़ोन के कुछ फीचर्स में बदलाव भी आ सकता है , लेकिन खबरों के अनुसार फ़ोन का फीचर्स इसी प्रकार होने वाला है , फ़ोन के लॉन्च होने के बाद फ़ोन की पूरी जानकारी मेरे वेबसइट पर दी जाएगी ।
ध्यान दे ;
इस Samsung Galaxy F15 स्मार्टफोन की पूरी जानकारी मैंने दे दिया है , ये पोस्ट पड़के कैसे लगा आपको कमेंट में बता सकते है , पूरी जानकारी में अगर कही भी आपको कुछ गलत लगता है तो , इसके जिम्मेदार मेरा प्रसनल वेबसाइट नहीं होगा ।