Tecno इंडिया की तरफ से Tecno Spark 20 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हो गया है , Tecno का ये फ़ोन बजट फ़ोन है , फ़ोन कम कीमत में कई सारे फीचर्स के साथ आता है , इस फ़ोन के कीमत की बात करे तो फ़ोन Rs. 7,999 (8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज ) वेरिएंट का है , इस फ़ोन के सेल तारीख की बात करे तो इस फ़ोन का सेल 5 मार्च , 12PM को स्टार्ट होने वाला है , इस फ़ोन में ऑफर या डिस्काउंट की जानकारी के लिए मेरे वेबसाइटhttps://24techupdate.com/ पर बने रहे ।
Written by Rahul 07 , 27 फरवरी , 9;20 PM
खास बाते ;
- Tecno इंडिया की तरफ से Tecno Spark 20 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हो गया है ।
- इस फ़ोन के कीमत की बात करे तो फ़ोन Rs. 7,999 (8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज ) वेरिएंट का है ।
- इस फ़ोन का सेल 5 मार्च , 12PM को स्टार्ट होने वाला है ।
Tecno का ये फ़ोन एंड्राइड v13 के साथ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है , इस फ़ोन के डिज़ाइन की बात करे तो फ़ोन का डिज़ाइन काफी तगड़ा है , फ़ोन iPhone के समान दिखाई देता है , इसके साथ ही फ़ोन के समाने के तरफ iphone के जैसा डाइनेमिक आइलैंड मौजूद है , जो काफी तगड़ा है , इस फ़ोन को देखने पर फ़ोन बिलकुल iphone सिरिस के स्मार्टफोन के जैसा दिखाई देता है , फ़ोन के फीचर्स निचे इस प्रकार होने वाला है ।
Tecno Spark 20 फ़ोन का डिस्प्ले ;
फ़ोन 6.56 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन के साथ 720 x 1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है , इसके साथ ही फ़ोन पंच होल डिस्प्ले के साथ 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है , Tecno Spark 20 का ये स्मार्टफोन कम कीमत में काफी अच्छा डिस्प्ले के साथ आता है , जिनको भी कम कीमत में अच्छा डिस्ले वाला स्मार्टफोन लेना है उनके लिए काफी अच्छा फ़ोन हो सकता है ।
Tecno Spark 20 फ़ोन का डिज़ाइन ;
Tecno इंडिया की तरफ से Tecno Spark 20 स्मार्टफोन के डिज़ाइन की बात करे तो फ़ोन का डिज़ाइन काफी तगड़ा है , फ़ोन iPhone के समान दिखाई देता है , इसके साथ ही फ़ोन के समाने के तरफ iphone के जैसा डाइनेमिक आइलैंड मौजूद है , जो काफी तगड़ा है , इस फ़ोन को देखने पर फ़ोन बिलकुल iphone सिरिस के स्मार्टफोन के जैसा दिखाई देता है , इसके साथ ही फ़ोन साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है ।
Tecno Spark 20 फ़ोन का कैमरा ;
फ़ोन में 50 MP ड्यूल रियर कैमरा के साथ 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर्स दिया हुआ है , इसके साथ ही फ़ोन के सामने कैमरा की बात करे तो फ़ोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा आता है , देखा जाए तो इस प्राइस रेंज में फ़ोन का कैमरा काफी जोरदार है , जिनको भी कम कीमत में एक अच्छा कैमरा फ़ोन चाहिए वो एक बार इस फ़ोन को देख सकते है ।
Tecno Spark 20 फ़ोन का प्रोसेसर ;
फ़ोन मीडियाटेक हेलिओ G85 चिपसेट के साथ 2 GHz, ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है , फ़ोन का प्रोसेसर इस प्राइस रेंज में काफी अच्छा है , लेकिन इसके साथ ही इस फ़ोन में हाई सेटिंग गेमिंग या मल्टीटास्किंग नहीं कर सकते है , फ़ोन नार्मल यूसर के लिए काफी अच्छा है , इसके साथ ही फ़ोन में हल्का फुल्का गेमिंग भी कर सकते है ।
Tecno Spark 20 फ़ोन का बैटरी ;
Tecno Spark 20 स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी के साथ 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सप्पोर्ट मिलता है , जो काफी अच्छा है इस फ़ोन के 5000 mAh बैटरी आराम से एक दिन का बैकअप दे देता है , इसके साथ ही इसके 18W फ़ास्ट चार्जिंग आधा घंटे में ही फ़ोन की बैटरी फुल्ली चार्ज कर देता है , फ़ोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है ।
Tecno Spark 20 फ़ोन का RAM और स्टोरेज ;
फ़ोन के RAM और स्टोरेज की बात करे तो फ़ोन में 8 GB RAM + 8 GB वर्चुअल RAM और 128 का स्टोरेज के साथ आता है , जो काफी अच्छा है , इसके साथ ही किसी भी फ़ोन में 8 GB RAM + 6 GB वर्चुअल RAM और 128 GB का स्टोरेज यूसर के लिए काफी होता है ।
Tecno Spark 20 फ़ोन का कनेक्टिविटी ;
फ़ोन के कनेक्टिविटी की बात करे तो ये फ़ोन 4G ,नेटवर्क के साथ ब्लूटूथ v5.2 वर्जन के साथ आने वाला है , इसके साथ ही फ़ोन में USB-C v2.0 पोर्ट होने वाला है , फ़ोन की सबसे बड़ी कमी फ़ोन 5G नेटवर्क के साथ नहीं आता , जो इस कीमत पर ठीक है , फ़ोन के एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करे तो फ़ोन वाटरफ्रूफ के फीचर्स के साथ नहीं आने वाला है , मिडरेंज के स्मार्टफोन के हिसाब से फ़ोन की कनेक्टिविटी काफी अच्छा होने वाला है ।
Great news! We’ve discovered a game-changing tool to enhance your SMM and reCAPTCHA challenges.
By utilizing our selfhosted IPv6 proxy, you’ll benefit from:
Overcoming Google reCAPTCHA v2 and v3 challenges with ease.
Utilizing an extensive array of unique IP addresses through IPv6 proxies, ensuring seamless navigation through bot protection systems.
Boosting security and privacy while bypassing restrictions imposed by bot protection mechanisms.
Don’t let reCAPTCHA challenges hold you back. Contact us now to get started with our IPv6 proxy solution!
https://srv.surge.sh/posts/proxy-v6/
what