Asus Zenbook 14 OLED स्क्रीन के साथ इंडिया में लांच हो गया है , प्राइस की बात करे तो ये लैपटॉप 99,990 तक इसकी स्टार्टिंग प्राइस होंगी , साथही इसके कुछ फीचर्स की बात करे तो ये लैपटॉप प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आने वाला लैपटॉप है ,और साथ ही बेस्ट OLED डिस्प्ले केसाथ आने वाला लैपटॉप है , इस लैपटॉप की बात करे तो ये लैपटॉप काफी हल्का और साथ ही अफोर्टेबल है ,ऑफिस के लिए बेस्ट लैपटॉप है इस लैपटॉप की खास बात है की इस लैपटॉप में OLED डिस्प्ले मिलता है जो काफी प्रीमियम होता है ।
लैपटॉप की खास बाते ;
- Asus Zenbook 14 OLED स्क्रीन मिलता है ।
- 75Whr बैटरी के साथ 65w फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है ।
- ये लैपटॉप AI फीचर्स के साथ आता है ।
- लैपटॉप में 600 निट्स पिक ब्राइटनेस आता है ।
14 inche के डिस्प्ले के साथ आने वाला ये लैपटॉप काफी हल्का है , जिसे कही भी आराम से ले जा सकते है 1.22 kg के साथ आता है , यह लैपटॉप कई सारे फीचेर्स के साथ आता है ,जो निचे कुछ इस प्रकार दिए हुए है ।
फरफॉर्मिस ;
Intel Core Ultra 9 Series 1 185H के साथ आने वाला ये लैपटॉप फरफोर्मिस के मामले में बहोत अच्छा है , इसका इस्तेमाल नार्मल काम और गेमिंग के लिए भी कर सकते है , जो IA फीचर्स के साथ आता है , इसके साथ ही लैपटॉप Intel Arc ग्राफ़िक्स कार्ड के साथ आता है , इस लैपटॉप का RAM 16 GB LPDDR5X और 512 GB SSD के साथ आता है ।
कनेक्टिविटी ;
HDMI, थंडरबोल्ट , 1 x USB 3.0, 2 x USB Type-C के साथ आता है , इसके साथ ही इसमें वायरलेस WiFi, ब्लूटूथ v5.3 आता है , और फीचर्स की बात करे तो ये लैपटॉप फिंगरप्रिंट सेंसर,बैकलिट कीबोर्ड, इनबिल्ट माइक्रोफोन के साथ आता है , इस लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)Windows11 के साथ आता है ।
डिस्प्ले ;
14 inche के डिस्प्ले के साथ आने वाला ये लैपटॉप काफी हल्का होता है 2880 x 1800 पिक्सेल्स रेवोल्यूशन के साथ आता है , बैटरी की बात करे तो इस लैपटॉप में 75Whr बैटरी के साथ 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ये लैपटॉप आता है , जो कुछ देर में ही बैटरी फुल कर देता है , साथ ही इसमें 75Whr बैटरी के साथ आता है , जो अच्छा ख़ासा बैटरी टाइम तक बैटरी बैकअप देता है ।