12GB RAM और Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट के साथ Lenovo Legion Y700 टेबलेट जल्द ही इंडिया में होगा लॉन्च।

Lenovo Legion Y700

Lenovo की तरफ से जल्द ही इंडिया में देखने को मिल सकता है Lenovo Legion Y700 टेबलेट , खबरों के अनुसार कहा जा रहा है की Lenevo का ये टेबलेट गेमिंग टेबलेट होने वाला है , कहा जा रहा है की ये टेबलेट गेमर के लिए काफी जोरदार होने वाला है ।

Written by Rahul07 , 13 मार्च , 12 PM

खास बाते ;

  • Lenovo Legion Y700 टेबलेट इंडिया में जल्द ही लॉन्च होने वाला है ।
  • टेबलेट Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट के साथ होने वाला है ।
  • साथ ही इसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट होने वाला है ।

Lenevo की तरफ से आने वाला ये लैपटॉप गेमर के लिए काफी जबर्दस्त होने वाला है , ये टेबलेट कई सारे फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला है , टेबलेट में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 का चिपसेट और 144 Hz का रिफ्रेश रेट होने वाला है , जिसमे बड़ी आसानी से गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते है ।

खबरों के अनुसार टेबलेट एंड्राइड v13 के साथ होने वाला है , इस टेबलेट की पर्फोर्मिस की बात करे तो टेबलेट काफी तगड़ा फरफोर्मिस के साथ आने वाला है , इस टेबलेट की सबसे बड़ी खामी टेबलेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ नहीं होने वाला है , देखा जाए तो ये टेबलेट काफी सारे फीचर के साथ आने वाला है , जो कुछ इस प्रकार निचे दिया हुआ है ।

Lenovo Legion Y700 टेबलेट का डिस्प्ले ;

Lenovo Legion Y700 DISPLAY
Lenovo Legion Y700 DISPLAY

इस टेबलेट में 8.8 इंच आईपीएस स्क्रीन के साथ 1600 x 2560 का पिक्सल रेजॉलूशन होने वाला है , इसके साथ ही टेबलेट में HDR10 सपोर्ट के साथ 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस होने वाला है , इस टेबलेट के डिस्प्ले की खास बात इसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट होने वाला है , जो काफी स्मूथ चलने वाला है ।

Lenovo Legion Y700 टेबलेट का डिज़ाइन ;

Lenovo Legion Y700 DESING
Lenovo Legion Y700 DESING

Lenevo की तरफ से आने वाला Lenovo Legion Y700 टेबलेट की डिज़ाइन की बात करे तो टेबलेट का डिज़ाइन काफी जोरदार होने वाला है , इसमें 7.6 mm का थिकनेस और 350 ग्राम के साथ टेबलेट का वेट होने वाला है , इस टेबलेट का डिज़ाइन काफी अच्छा होने वाला है , इसके साथ ही टेबलेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ नहीं होने वाला है ।

Lenovo Legion Y700 टेबलेट का कैमरा ;

टेबलेट में 13 MP + 2 MP ड्यूल रियर कैमरा के साथ 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर होने वाला है , इस टेबलेट के सामने कैमरा की बात करे तो इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा होने वाला है , इस टेबलेट का कैमरा काफी अच्छा होने वाला है , देखा जाए तो  किसी भी टेबलेट का कैमरा क़्वालिटी फ़ोन जितना क्लीयर नहीं होता ।

Lenovo Legion Y700 टेबलेट का प्रोसेसर ;

टेबलेट Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट के साथ 3.2 GHz, ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ टेबलेट होने वाला है , जो काफी पावरफुल होने वाला है , टेबलेट में इस चिपसेट के साथ बड़ी आसानी से गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते है , जो काफी होने वाला है , ये टेबलेट खासकर गेमर के लिए काफी अच्छा होने वाला है ।

Lenovo Legion Y700 टेबलेट का बैटरी ;

Lenevo के इस टेबलेट में 6550 mAh बैटरी के साथ 45W फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर होने वाला है , टेबलेट में 6550 mAh बैटरी पूरे दिन का  बैकअप आराम से दे सकता है , साथ ही इसके 45W फ़ास्ट चार्जिंग कुछ ही समय में इस टेबलेट की बैटरी फुल्ली चार्ज कर देगा , देखा जाए तो इस टेबलेट का बैटरी बैकअप काफी अच्छा होने वाला है ।

Lenovo Legion Y700 टेबलेट का RAM और स्टोरेज ;

इस टेबलेट के RAM और स्टोरेज की बात करे तो टेबलेट 2 वैरिएंट के साथ आने वाला एक ( 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज ) वाला वैरिएंट और ( 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज ) वाला वैरिएंट के साथ ये टेबलेट आने वाला है , ये टेबलेट भरपूर स्टोरेज के साथ होने वाला है ।

Lenovo Legion Y700 टेबलेट कनेक्टिविटी ;

टेबलेट की कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमे कोई 4G, 5G, वाल्ट नेटवर्क का सप्पोर्ट नहीं होने वाला , टेबलेट सिर्फ ब्लूटूथ और WiFi सप्पोर्ट के साथ आने वाला है , इसके साथ ही इस टेबलेट में USB-C v2.0 पोर्ट होने वाला है , देखा जाए तो ये टेबलेट 4G, 5G, वाल्ट नेटवर्क के सप्पोर्ट के साथ आता तो और अच्छा होता ।

इसके साथ ही देखा जाए तो Lenevo का ये टेबलेट काफी सारे फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में आने वाला है , ये टेबलेट गेमर के लिए काफी अच्छा होने वाला है , जिनको भी गेमिंग के लिए टेबलेट लेना है उनके लिए ये टेबलेट काफी अच्छा हो सकता है ।

ध्यान दे ;

इस Lenovo Legion Y700 टेबलेट की पूरी जानकारी मैंने अपने ब्लॉग पोस्ट पर दे दिया है , इस फ़ोन के लॉन्च डेट या प्राइस जानने के लिए मेरे वेबसाइट https://24techupdate.com/ पर बने रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *