Lenovo की तरफ से जल्द ही इंडिया में देखने को मिल सकता है Lenovo Legion Y700 टेबलेट , खबरों के अनुसार कहा जा रहा है की Lenevo का ये टेबलेट गेमिंग टेबलेट होने वाला है , कहा जा रहा है की ये टेबलेट गेमर के लिए काफी जोरदार होने वाला है ।
Written by Rahul07 , 13 मार्च , 12 PM
खास बाते ;
- Lenovo Legion Y700 टेबलेट इंडिया में जल्द ही लॉन्च होने वाला है ।
- टेबलेट Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट के साथ होने वाला है ।
- साथ ही इसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट होने वाला है ।
Lenevo की तरफ से आने वाला ये लैपटॉप गेमर के लिए काफी जबर्दस्त होने वाला है , ये टेबलेट कई सारे फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला है , टेबलेट में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 का चिपसेट और 144 Hz का रिफ्रेश रेट होने वाला है , जिसमे बड़ी आसानी से गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते है ।
खबरों के अनुसार टेबलेट एंड्राइड v13 के साथ होने वाला है , इस टेबलेट की पर्फोर्मिस की बात करे तो टेबलेट काफी तगड़ा फरफोर्मिस के साथ आने वाला है , इस टेबलेट की सबसे बड़ी खामी टेबलेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ नहीं होने वाला है , देखा जाए तो ये टेबलेट काफी सारे फीचर के साथ आने वाला है , जो कुछ इस प्रकार निचे दिया हुआ है ।
Lenovo Legion Y700 टेबलेट का डिस्प्ले ;
इस टेबलेट में 8.8 इंच आईपीएस स्क्रीन के साथ 1600 x 2560 का पिक्सल रेजॉलूशन होने वाला है , इसके साथ ही टेबलेट में HDR10 सपोर्ट के साथ 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस होने वाला है , इस टेबलेट के डिस्प्ले की खास बात इसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट होने वाला है , जो काफी स्मूथ चलने वाला है ।
Lenovo Legion Y700 टेबलेट का डिज़ाइन ;
Lenevo की तरफ से आने वाला Lenovo Legion Y700 टेबलेट की डिज़ाइन की बात करे तो टेबलेट का डिज़ाइन काफी जोरदार होने वाला है , इसमें 7.6 mm का थिकनेस और 350 ग्राम के साथ टेबलेट का वेट होने वाला है , इस टेबलेट का डिज़ाइन काफी अच्छा होने वाला है , इसके साथ ही टेबलेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ नहीं होने वाला है ।
Lenovo Legion Y700 टेबलेट का कैमरा ;
टेबलेट में 13 MP + 2 MP ड्यूल रियर कैमरा के साथ 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर होने वाला है , इस टेबलेट के सामने कैमरा की बात करे तो इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा होने वाला है , इस टेबलेट का कैमरा काफी अच्छा होने वाला है , देखा जाए तो किसी भी टेबलेट का कैमरा क़्वालिटी फ़ोन जितना क्लीयर नहीं होता ।
Lenovo Legion Y700 टेबलेट का प्रोसेसर ;
टेबलेट Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट के साथ 3.2 GHz, ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ टेबलेट होने वाला है , जो काफी पावरफुल होने वाला है , टेबलेट में इस चिपसेट के साथ बड़ी आसानी से गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते है , जो काफी होने वाला है , ये टेबलेट खासकर गेमर के लिए काफी अच्छा होने वाला है ।
Lenovo Legion Y700 टेबलेट का बैटरी ;
Lenevo के इस टेबलेट में 6550 mAh बैटरी के साथ 45W फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर होने वाला है , टेबलेट में 6550 mAh बैटरी पूरे दिन का बैकअप आराम से दे सकता है , साथ ही इसके 45W फ़ास्ट चार्जिंग कुछ ही समय में इस टेबलेट की बैटरी फुल्ली चार्ज कर देगा , देखा जाए तो इस टेबलेट का बैटरी बैकअप काफी अच्छा होने वाला है ।
Lenovo Legion Y700 टेबलेट का RAM और स्टोरेज ;
इस टेबलेट के RAM और स्टोरेज की बात करे तो टेबलेट 2 वैरिएंट के साथ आने वाला एक ( 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज ) वाला वैरिएंट और ( 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज ) वाला वैरिएंट के साथ ये टेबलेट आने वाला है , ये टेबलेट भरपूर स्टोरेज के साथ होने वाला है ।
Lenovo Legion Y700 टेबलेट कनेक्टिविटी ;
टेबलेट की कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमे कोई 4G, 5G, वाल्ट नेटवर्क का सप्पोर्ट नहीं होने वाला , टेबलेट सिर्फ ब्लूटूथ और WiFi सप्पोर्ट के साथ आने वाला है , इसके साथ ही इस टेबलेट में USB-C v2.0 पोर्ट होने वाला है , देखा जाए तो ये टेबलेट 4G, 5G, वाल्ट नेटवर्क के सप्पोर्ट के साथ आता तो और अच्छा होता ।
इसके साथ ही देखा जाए तो Lenevo का ये टेबलेट काफी सारे फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में आने वाला है , ये टेबलेट गेमर के लिए काफी अच्छा होने वाला है , जिनको भी गेमिंग के लिए टेबलेट लेना है उनके लिए ये टेबलेट काफी अच्छा हो सकता है ।
ध्यान दे ;
इस Lenovo Legion Y700 टेबलेट की पूरी जानकारी मैंने अपने ब्लॉग पोस्ट पर दे दिया है , इस फ़ोन के लॉन्च डेट या प्राइस जानने के लिए मेरे वेबसाइट https://24techupdate.com/ पर बने रहे ।