motorola G24 पॉवर इंडिया में लांच हो गया है , फ़ोन में 6000mAh बैटरी और 50MP+2MP रियल कैमरा के साथ मोटोरोला का ये फ़ोन इंडिया में लांच हुआ है , इसके साथ ही इस फ़ोन के फीचर्स की बात करे तो फ़ोन में 6.6 inch, IPS LCD स्क्रीन और साथ ही पंच होल डिस्प्ले के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ ये फ़ोन आने वाला है , फ़ोन का प्राइस सिर्फ 8,999 (4GB+ 128GB स्टोरेज ) और इसके (8GB+128GB स्टोरेज ) वेरिएंट का कीमत सिर्फ 9,999 है ।
फ़ोन की खास बाते ;
- ये फ़ोन MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ आता है ।
- 50 MP + 2 MP ड्यूल रियर कैमरा OIS के साथ आता है ।
- फ़ोन में 6000mAh की बैटरी और इसके साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सप्पोर्ट मिलता है ।
इस फ़ोन के प्राइस के अनुसार फ़ोन कई सारे फीचर्स के साथ आता है , एंड्राइड v14 के साथ आने वाला ये फ़ोन , इस प्राइस रेंज में ये फ़ोन अच्छा फीचर्स के साथ आता है , मोटोरोला का फ़ोन अपने यूसर को इस प्राइस रेंज में बहोत सारे फीचर अपने स्मार्टफोन में देता है , फ़ोन के सारे फीचर्स निचे कुछ इस प्रकार है ।
केटेगरी | स्पेसिफिकेशन |
---|---|
जनरल | – एंड्राइड v14 |
– साइड फिंगरप्रिंट सेंसर | |
डिस्प्ले | – 6.6-इंच IPS LCD स्क्रीन |
रेसोलुशन: | – 1080 x 2400 पिक्सेल्स |
– पिक्सेल डेंसिटी : 399 ppi | |
– फीचर्स: एंटी फिंगरप्रिंट | |
– रिफ्रेश रेट : 120 Hz | |
– पंच होल डिस्प्ले | |
कैमरा | – 50 MP + 2 MP |
– फ्रंट कैमरा : 16 MP | |
वीडियो रिकॉर्डिंग | – 1080p @ 30 fps FHD |
टेक्निकल | -मीडिया टेक हेलिओG85 चिपसेट |
प्रोसेसर: | – 2 GHz, ओक्टा -कोर |
– RAM: 4 GB | |
– इनबिल्ट मेमोरी : 128 GB | |
– मेमोरी कार्ड : Up to 1 TB | |
कनेक्टिविटी | – 4G, VoLTE |
– ब्लूटूथ : v5.4 | |
– WiFi | |
– USB: USB-C v2.0 | |
बैटरी | – कैपेसिटी : 6000 mAh |
– फ़ास्ट चार्जिंग: 33W | |
एक्स्ट्रा | – FM रेडियो के साथ रिकॉर्डिंग |
फ़ोन का डिस्प्ले ;
ये फ़ोन 6.6-इंच IPS LCD स्क्रीन के साथ 1080 x 2400 पिक्सेल्स रेसोलुशन के साथ आता है , साथ ही फ़ोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ ये फ़ोन आने वाला है , एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग, वाटर रेपेलेंट डिज़ाइन , HDR10 का सप्पोर्ट मिलता है , इसके साथ ही ये फ़ोन साइड माउंटेन फिंगरफ्रिंट के साथ ये फ़ोन आता है ।
फ़ोन का कैमरा ;
मोटोरोला के इस फ़ोन me50 MP + 2 MP ड्यूल रियर कैमरा OIS के साथ , और साथ ही फ़ोन में 1080p @ 30 fps FHD तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे , जिससे फ़ोन में अच्छा खासा वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है , फ़ोन के सामने कैमरा की बात करे तो फ़ोन में 16 MP का सामने कैमरा के साथ आता है , जिसमे अच्छा सा पिक्चर ले सकते है , फ़ोन के कनेक्टिविटी की बात करे तो ये फ़ोन सिर्फ 4G, VoLTE नेटवर्क के साथ आएगा , साथ ही इसमें ब्लूटूथ v5.4 वर्जन के साथ आता है ।
फ़ोन का चिपसेट ;
फ़ोन मीडिया टेक हेलिओ G85 चिपसेट के साथ आता है , जो की एक मिडरेंज का चिपसेट है , इसका परफॉर्मिस ठीक – ठाक है , ये चिपसेट गेमिंग के लिए सही नहीं है , इसके साथ ही इस फ़ोन में 2 GHz, ओक्टा -कोर प्रोसेसर के साथ ये फ़ोन होने वाला है , इसके साथ ही इसमें RAM: 4 GB और 128 GB का स्टोरेज मिलता है ।
फ़ोन का बैटरी ;
फ़ोन की खास बात ये है की इस फ़ोन में 6000mAh की बैटरी और इसके साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सप्पोर्ट मिलता है , जो फ़ोन को कुछ ही समय में ही फुल कर देगा , और इस फ़ोन के 6000mAh की बैटरी पुरे दिन तक आराम से चल जाएगा , फ़ोन में FM रेडियो के साथ रिकॉर्डिंग का भी फीचर्स दिया हुआ है ।