One Plus की तरफ से नया फ़ोन One Plus Ace 3V लांच होने वाला है , इस बार one plus अपने फ़ोन काफी सारे फीचर्स के साथ लांच कर रहा है , जिसमे One Plus Ace 3V फ़ोन की बात करे तो ये फ़ोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट के साथ आने वाला है , जो काफी तगड़ा प्रोसेसर होने वाला है , इस बार one plus अपने फ़ोन में कुछ यूनिक फीचर्स ला रहा है ।
खास बाते ;
- ये फ़ोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट के साथ आने वाला है ।
- फ़ोन में 64 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आने वाला है ।
- 5000 mAh बैटरी के साथ 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ये फ़ोन आने वाला है ।
एंड्राइड v13 के साथ आने वाला ये फ़ोन काफी सारे फीचर्स के साथ आने वाला है , ये फ़ोन प्रीमियम क़्वालिटी का फ़ोन होने वाला है , ये फ़ोन मिडरेंज के फ़ोन से थोड़ा अघिक होने वाला है , फ़ोन की प्राइस की बात करे तो ये फ़ोन 30,000 के आस – पास होने वाला है , फ़ोन के कुछ फीचर्स निचे इस प्रकार से है ।
फीचर | स्पेसिफिकेशन |
---|---|
चिपसेट | -Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 |
प्रोसेसर | -ओक्टा कोर , 2.63 GHz |
RAM | -12 GB |
इनबिल्ट मेमोरी | -256 GB |
मेमोरी कार्ड | -नॉट सपोर्टेड |
कनेक्टिविटी | -4G, 5G, वाल्ट |
-ब्लूटूथ v5.3 वर्जन | |
डिस्प्ले | -6.78 इंच, अमोलेड स्क्रीन |
रिफ्रेश रेट | -120 Hz |
कैमरा | -64 MP रियर कैमरा |
फ़्रंट कैमरा | -16MP |
बैटरी | -5000 mAh |
चार्जिंग | -80W फ़ास्ट चार्जिंग |
फ़ोन का डिस्प्ले ;
फ़ोन में -6.78 इंच, अमोलेड स्क्रीन के साथ 1240 x 2772 पिक्सल्स के साथ ही पंच होल डिस्प्ले के साथ ये फ़ोन आने वाला है , इसके साथ ही फ़ोन के डिस्प्ले में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ ये फ़ोन आने वाला है ।
फ़ोन का कैमरा ;
वैसे तो One plus फ़ोन का कैमरा काफी शानदार होता है , खबरों के अनुसार कहा जा रहा है की इस फ़ोन का कैमरा भी लाजवाब होने वाला है , फ़ोन में 64 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रियल कैमरा OIS के साथ आने वाला है , जिसमे 4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है , जो की काफी सही फीचर्स है , फ़ोन के सामने कैमरा की बात करे तो फ़ोन में 16 MP फ्रंट कैमरा होने वाला है , जिसमे sony IMX890 का सेंसर होने वाला है , देखा जाए तो फ़ोन का कैमरा भी अच्छा होने वाला है ।
फ़ोन का चिपसेट ;
One plus के इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट के साथ ओक्टा कोर , 2.63 GHz प्रोसेसर के साथ ये फ़ोन आने वाला है , जो की नया प्रोसेसर है , लेकिन कहा जा रहा है की ये काफी पावरफुल प्रोसेसर है , जो गेमिंग के लिए भी काफी अच्छा है , इसके साथ ही इस फ़ोन में 12 GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ ये फ़ोन होने वाला है ।
फ़ोन का बैटरी ;
ये फ़ोन 5000 mAh बैटरी के साथ 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला है , जो फ़ोन के बैटरी को कुछ ही देर में फुल कर देता है , और इसका 5000 mAh बैटरी पुरे दिन तक आराम से चल जायेगा ।
कनेक्टिविटी ;
फ़ोन की कनेक्टिविटी की बात करे तो फ़ोन में 4G, 5G, वाल्ट नेटवर्क और ब्लूटूथ v5.3 वर्जन के साथ ये फ़ोन आ सकता है , फ़ोन की कुछ कमिया है , जिसमे से ये है की ये फ़ोन वाटरफ्रूफ नहीं है , इसके साथ ही फ़ोन 3.5mm हैडफ़ोन जैक के साथ सायद ही आ सकता है ।
फ़ोन कई और फीचर्स के साथ आ सकता है , जो फ़ोन के लांच होने के बाद ही पता चलेगा , और इसके साथ ही फ़ोन के प्राइस और वेरिएंट का पता फ़ोन के लांच होने के बाद ही पता चल पायेगा ।
👍
bdy