Oppo Reno 11F 5G , 64MP कैमरा और 8 GB RAM के साथ Oppo का ये फ़ोन जल्द ही होगा लॉन्च , टीजर जारी

Android v14 के साथ आने वाला ये फ़ोन काफी सारे फीचर्स के साथ आने वाला है , फ़ोन के कैमरा की बात करे तो फ़ोन में 64 MP + 32 MP + 8 MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा  , जिसमे 4K @ 60 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते  है , साथ ही फ़ोन में मीडियाटेक डीमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ आएगा , जिसका परफॉर्मिस अच्छा है , फ़ोन के डिज़ाइन काफी तगड़ा होने वाला है ।

Written by Rahul 07 , अपडेटेड 23 जनवरी 2024

 फ़ोन की ख़ास बाते ;

  • Oppo Reno 11F 5G फ़ोन 6.7 इंच एमोलेड स्क्रीन के साथ आएगा ।
  • इसके साथ ही फ़ोन में मीडियाटेक डीमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ आएगा ।
  • फ़ोन में 64 MP + 32 MP + 8 MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा

  Oppo Reno 11F 5G फ़ोन के फीचर्स ;

Oppo Reno 11F 5G

खबरों के अनुसार ये फ़ोन काफी सारे फीचर्स के साथ आने वाला है , जिसमे फ़ोन की बैटरी की बात करे तो ये फ़ोन 5000 mAh बैटरी और साथ ही 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे इस फ़ोन की एक और खास बात ये है की इस फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग का सप्पोर्ट रहेगा ,  ये फ़ोन काफी सारे फीचर्स के साथ आ सकता है जो निचे इस प्रकार से है ।

केटेगरी स्पेसिफिकेशन
 जनरल         Android v14
 डिस्प्ले         6.7-inch, अमोलोड स्क्रीन
 रेजोलुशन        1080 x 2412 पिक्सेल्स
        394 ppi
       950 nits Peak ब्राइटनेस , 800 निट्स  पीक ब्राइटनेस  (HBM typical), Curved डिस्प्ले
       120 Hz रिफ्रेश रेट , 240 Hz टच सैंपलिंग रेट
      पंच होल डिस्प्ले
  कैमरा         ट्रिपल रियर कैमरा : 64 MP + 32 MP + 8 MP
       4K @ 60 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग
       सामने कैमरा : 32 MP
 टेक्निकल         मेडिएटेक  डीमेंसिटी  7050 चिपसेट
       2.6 GHz, ओक्टा कोर  प्रोसेसर
       8 GB RAM
      256 GB इनबिल्ट  मेमोरी
       मेमोरी कार्ड  (Hybrid)
 कनेक्टिविटी        4G, 5G, वाल्ट नेटवर्क
     ब्लूटूथ v5.3, WiFi, NFC
       USB-C v2.0
       IR ब्लास्टर
 बैटरी        5000 mAh बैटरी
      67W फ़ास्ट  चार्जिंग
      रिवर्स  चार्जिंग
 एक्स्ट्रा        No FM रेडियो
      No 3.5mm हैडफ़ोन जैक
     नॉट वाटर प्रूफ

 Oppo Reno 11F 5G फ़ोन के डिस्प्ले ; 

फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो फ़ोन में  6.7-inch, अमोलोड स्क्रीन के साथ आएगा , साथ ही इस फ़ोन  में 1080 x 2412 पिक्सेल्स रेजोलुशन केसाथ ये फ़ोन आएगा इसके साथ ही इसमें  950 nits Peak ब्राइटनेस , 800 निट्स  पीक ब्राइटनेस  (HBM typical), कर्व डिस्प्ले के साथ आएंगे इसके साथ ही ही इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट , 240 Hz टच सैंपलिंग रेट पंच डिस्प्ले के साथ आता आएंगे ।

Oppo Reno 11F 5G फ़ोन के कैमरा ;

Oppo Reno 11F 5G Camera

Oppo Reno 11F 5G फ़ोन के कैमरा की बात करे तो फ़ोन में 64 MP + 32 MP + 8 MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा  , जिसमे 4K @ 60 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते  है , इसके साथ ही फ़ोन के सामने कैमरा की बात करे तो फ़ोन में 32 MP के साथ आने वाला है , फ़ोन के कैमरा क़्वालिटी लगभग अच्छा आएगा ।

Oppo Reno 11F 5G फ़ोन के बैटरी ;

फोन के बैटरी की बात करे तो ये फ़ोन 5000 mAh बैटरी और साथ ही 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे इस फ़ोन की एक और खास बात ये है की इस फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग का सप्पोर्ट रहेगा , इसके साथ ही फ़ोन के कनेक्टिविटी की बात करे तो फ़ोन में 4G, 5G, वाल्ट नेटवर्क और साथ ही  ब्लूटूथ v5.3, WiFi, NFC वर्जन के साथ आएगा । 

Oppo Reno 11F 5G फ़ोन के चिपसेट ; 

फ़ोन के चिपसेट की बात करे तो फ़ोन में मीडियाटेक डीमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ आएगा , जिसका परफॉर्मिस अच्छा है , जिसमे 2.6 GHz, ओक्टा कोर  प्रोसेसर  के साथ आएगा और इसके साथ ही इस फ़ोन में  8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ आएगा ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *