Redmi K70 Ultra ; 200 MP के साथ आने वाला Redmi का पावरफुल फ़ोन ,फीचर्स हुआ लीक जाने फ़ोन की खास बाते

Redmi का ये फ़ोन डीमेंसिटी 9300 चिपसेट  साथ आने वाला काफी पावरफुल फ़ोन है, जो गेमिंग के लिए काफी अच्छा फ़ोन है , फ़ोन में 200 MP + 32 MP + 5 MP ट्रिपल  रियर  कैमरा OIS के साथ आता है जिसमे 8K @ 24 fps UHD वीडियो  रिकॉर्डिंग कर सकते है , साथ ही ये फ़ोन 5000 mAh बैटरी जिसके साथ 120W फ़ास्ट चार्जिंग  आता है जो कुछ ही समय में  फ़ोन को फुल्ली चार्ज कर देता है ।

फ़ोन की खास बाते

  • ये फ़ोन डीमेंसिटी 9300 के साथ आने वाला काफी पावरफुल फ़ोन है ।
  • 6.72 inch, AMOLED स्क्रीन के साथ है ।
  • फ़ोन में 200 MP + 32 MP + 5 MP ट्रिपल  रियर  कैमरा OIS के साथ आता है ।

 Redmi K70 Ultra फीचर्स ;

Redmi के इस फ़ोन के फीचर्स की बात करे तो ये फ़ोन काफी सारे फीचर्स के साथ आता है , जिसमे इसकी खास बात यह है की फ़ोन में डीमेंसिटी 9300 चिपसेट साथ आने वाला काफी पावरफुल फ़ोन है, जो गेमिंग के लिए काफी अच्छा फ़ोन है , Android v14 के साथ आने वाला ये फ़ोन काफी सारे फीचर्स के साथ आता है जो निचे इस   प्रकार है ।

 

केटेगरी स्पेसिफिकेशन
जनरल  एंड्राइड v14 , इन  डिस्प्ले फिंगरफ्रिंट सेंसर
डिस्प्ले  6.72-inch , अमोलेड  स्क्रीन
रेजोलुशन  1440 x 3200 पिक्सेल्स
526 ppi
2400Hz High-frequency PWM dimming, HDR10+, HDR Vivid, 1400nits
120Hz रिफ्रेश  रेट , 480Hz टच  सैंपलिंग  रेट
पंच  होल  डिस्प्ले
कैमरा  ट्रिपल  रियर  कैमरा : 200MP + 32MP + 5MP with OIS
8K @ 24fps UHD वीडियो  रिकॉर्डिंग
फ्रंट  कैमरा : 32MP Sony IMX800
टेक्निकल  मेडिएटेक  डीमेंसिटी  9300 चिपसेट
3.25 GHz, ओक्टा  कोर  प्रोसेसर
8GB RAM
128GB इनबिल्ट  मेमोरी
मेमोरी  कार्ड  नॉट  सपोर्टेड
कनेक्टिविटी  4G, 5G, वाल्ट नेटवर्क
ब्लूटूथ  v5.3, WiFi, NFC
USB-C v3.1
IR ब्लास्टर
बैटरी  5000mAh बैटरी
120W फ़ास्ट  चार्जिंग
44W वायरलेस  चार्जिंग
एक्स्ट्रा  No FM रेडियो
No 3.5mm हैडफ़ोन  जैक
नॉट  वाटर  प्रूफ

Redmi K70 अल्ट्रा का डिस्प्ले ;

फोन के डिस्प्ले की बात करे तो फ़ोन में 6.72-inch ,अमोलेड  स्क्रीन के साथ 2400Hz High-frequency PWM dimming, HDR10+, HDR Vivid, 1400nits पिक ब्राइटनेस के साथ के साथ आता है , और साथ ही इस फोन में 120Hz रिफ्रेश  रेट , 480Hz टच  सैंपलिंग  रेट और पंच  होल  डिस्प्ले  डिस्प्ले के साथ ये फ़ोन आता है ।

Redmi K70 अल्ट्रा का कैमरा ;

Redmi K70 Ultra Camera

Redmi K70 अल्ट्रा के इस फोन में , फ़ोन में 200 MP + 32 MP + 5 MP ट्रिपल  रियर  कैमरा OIS के साथ आता है जिसमे 8K @ 24 fps UHD वीडियो  रिकॉर्डिंग कर सकते है , साथ ही सामने कैमरा की बात करे तो फ़ोन में 32 MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है जो Sony IMX800 सेंसर के साथ आता है । इस फ़ोन की कैमरा क़्वालिटी काफी तगड़ा है , साथ ही फ़ोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है जिससे विडिओ क़्वालिटी भी काफी सही है ।

 Redmi K70 अल्ट्रा का बैटरी ;

फोन की बैटरी की बात करे तो फ़ोन 5000mAh बैटरी के साथ 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है , जो कुछ ही समय में फ़ोन को चार्ज कर देता है ,और इसके साथ 44W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है , इसके साथ फ़ोन के कनेक्टिविटी की बात करे तो फ़ोन में 4G, 5G, वाल्ट नेटवर्क और ब्लूटूथ v5.3 वर्जन के साथ आता है ।

Redmi K70 अल्ट्रा का चिपसेट ;

Redmi का ये फ़ोन डीमेंसिटी 9300 चिपसेट  के साथ आने वाला काफी पावरफुल चिपसेट है , जिसमे 3.25 GHz, ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है ,इसके साथ ही  8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इस फोन में मेमोरी कार्ड सप्पोर्ट नहीं आता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *