Samsung Galaxy Tab S6 Lite ( 2024) प्राइस और फीचर्स हुआ लीक , Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 चिपसेट और 8040 mAh बैटरी के साथ होगा ।

Samsung की तरफ ये इंडिया में लॉन्च होने वाला है Samsung Galaxy Tab S6 Lite टेबलेट , जो काफी तगड़ा फीचर्स के साथ आने वाला है , इस टेबलेट की कीमत की बात करे तो टेबलेट एक्सपेक्टेड ₹29,999 तक का होने वाला है , टेबलेट के लॉन्च डेट और सेल तारीख जानने के लिए मेरे वेबसाइट https://24techupdate.com/ पर बने रहे ।

Written by Rahul 07 , 4 मार्च , 10 PM

खास बाते ;

  • टेबलेट Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 चिपसेट के साथ होने वाला है ।
  • टेबलेट में 8040 mAh की बैटरी होने वाला है ।
  • इस Galaxy Tab में 10.5  इंच एलसीडी स्क्रीन होने वाला है ।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite टेबलेट कई सारे फीचर्स के साथ इंडिया में लॉन्च होने वाला है , खबरों के अनुसार टेबलेट में Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 का चिपसेट होने वाला है , जो काफी पावरफुल होने वाला है , इसके साथ ही टेबलेट 10.5  इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ होने वाला है , देखा जाए तो Samsung सिरिस का स्मार्टफोन हो या टेबलेट हो इनका  डिस्प्ले काफी जोरदार होता है ।

इसके साथ ही टेबलेट एंड्राइड v14 के साथ होने वाला है , इस टेबलेट की फिंगरफ्रिंट की बात करे तो टेबलेट फ्रिंगरप्रिंट सेंसर के साथ नहीं आने वाला है , जो इस टेबलेट की सबसे बड़ी खामी होने वाला है , इसके साथ ही टेबलेट काफी पतला और हल्का होने वाला है ।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite टेबलेट का डिस्प्ले ;

Samsung Galaxy Tab S6 Lite DISPLAY

टेबलेट 10.5  इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ 1200 x 2000  पिक्सल रेजॉलूशन के साथ होने वाला है , जो काफी अच्छा है , देखा जाए तो Samsung Galaxy Tab के सभी सिरिस का डिस्प्ले काफी जोरदार होता है , Samsung अपने डिस्प्ले के लिए मार्केट में काफी पॉपुलर रहा है , इसके साथ ही टेबलेट के डिस्प्ले में कोर्निग गोरिला गिलास के प्रोटेक्शन के साथ 144 Hz का रिफ्रेश रेट होने वाला है ।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite टेबलेट का डिज़ाइन ;

Samsung Galaxy Tab S6 Lite DESIGN
Samsung Galaxy Tab S6 Lite DESIGN

Samsung Galaxy Tab S6 Lite टेबलेट के डिज़ाइन की बात करे तो टेबलेट काफी यूनिक डिज़ाइन के साथ इंडिया में लॉन्च होने वाला है , इसके साथ ही इसका डिज़ाइन Samsung Galaxy Tab S सिरिस के बाकि टेबलेट के समान होने वाला है , खबरों के अनुसार कहा जा रहा है की इस टेबलेट के फीचर्स में काफी सारे बदलाव के साथ टेबलेट इंडिया में लॉन्च होने वाला है ।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite टेबलेट का कैमरा ;

टेबलेट में 12 MP रियर कैमरा और 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर्स होने वाला है , इस टेबलेट के सामने कैमरा की बात करे तो टेबलेट में 8 MP फ्रंट कैमरा होने वाला है , देखा जाये तो इस टेबलेट में 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग के बदले 4K विडिओ रिकॉर्डिंग का फीचर्स दिया रहता तो और अच्छा होता ।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite टेबलेट का प्रोसेसर ;

Samsung Galaxy का ये टेबलेट Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 चिपसेट के साथ 2.2 GHz, ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आने वाला है , जो काफी पावरफुल होने वाला है , इस चिपसेट के साथ टेबलेट में गेमिंग और मल्टीटॉस्किन आराम से कर सकते है , चिपसेट के पर्फोर्मिस की बात करे तो इसका पर्फोर्मिस काफी जोरदार होने वाला है ।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite टेबलेट का बैटरी ;

टेबलेट में  8040mAh बैटरी के साथ 25W का फ़ास्ट चार्जिंग का सप्पोर्ट मिलने वाला है , जो कुछ ही समय में टेबलेट की बैटरी फुल्ली चार्ज कर देगा , इसके साथ ही इसके 8040mAh बैटरी पूरे दिन का बैकअप आराम से दे देगा , जो काफी अच्छा है , देखा जाए तो इस टेबलेट का बैटरी काफी जबरदस्त होने वाला है ।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite टेबलेट का RAM और स्टोरेज ;

Samsung Galaxy pad के इस टेबलेट के RAM और स्टोरेज की बात करे तो इसमें 8 GB RAM और  128 GB इनबिल्ट मेमोरी होने वाला है , इसके साथ ही टेबलेट 6 GB RAM और 128 GB इनबिल्ट मेमोरी के साथ भी आ सकता है , देखा जाए तो इस टेबलेट RAM और स्टोरेज काफी अच्छा है ।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite टेबलेट का कनेक्टिविटी ;

टेबलेट की कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें कोई 4G या 5G वाल्ट नेटवर्क सप्पोर्ट के साथ नहीं आने वाला है , जो इस टेबलेट की सबसे बड़ी कमी होने वाला है , इसके साथ ही टेबलेट ब्लूटूथ v5.3, वर्जन के साथ आने वाले है , इस Samsung Galaxy Tab S6 Lite टेबलेट के एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करे तो टेबलेट में वाटरफ्रूफ का फीचर्स नहीं होने वाला है ।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite टेबलेट की पूरी जानकारी इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चल पायेगा , टेबलेट के कुछ फीचर्स में बदलाव भी आ सकता है , लेकिन खबरों के अनुसार इस टेबलेट की फीचर्स इसी प्रकार होने वाला है , Samsung Galaxy Tab S6 Lite टेबलेट के लॉन्च होने के बाद ही पूरी जानकारी मेरे वेबसइट पर दी जाएगी ।

ध्यान दे ;

इस Samsung Galaxy Tab S6 Lite pad टेबलेट की पूरी जानकारी मैंने दे दिया है , ये पोस्ट पड़के कैसे लगा आपको कमेंट में बता सकते है , पूरी जानकारी में अगर कही भी आपको कुछ गलत लगता है तो , इसके जिम्मेदार मेरा प्रसनल वेबसाइट नहीं होगा । 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *